देवल संवाददाता,इंदारा।कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास सोमवार की सुबह लगभग दस बजे बाइक व साइकिल सवार की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें अज्ञात साइकिल सवार उम्र 55 वर्ष व एक बाइक सवार मोती लाल पुत्र छिगुर उम्र 50 वर्ष निवासी धरमपुर लीलारी मधुबन गंभीर रूप ले घायल हो गया ।राहगीरों ने प्राइवेट वाहन से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान साइकिल सवार अज्ञात 55 वर्षिय व्यक्ति की मौत हो गई। वही दूसरे घायल मोती लाल पुत्र छिगुर निवासी धरमपुर,लीलारी मधुबन का इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक बाइक पर तीन सवाल युवक मझवारा की ओर से आ रहे हैं वही साइकिल सवार इंदारा बाजार से मझवारा की ओर जा रहा था वह जैसे ही इंदारा गांव स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुचा था कि बाइक सवार उल्टा साइड जाकर साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। जिसमें साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने निजी वाहन से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।जहा इलाज के दौरान अज्ञात साइकिल सवार 55 वर्षिय अधेड़ की मौत हो गई।वही दूसरे घायल मोती लाल पुत्र छिगुर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।