देवल संवाददाता,इंदारा। देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए मऊ जिले का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता व अधिवक्ता कलेक्ट्रेट मोहम्मद अंसारी के नेतृत्व में इंदारा गांव पहुंचा और वहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरजू सिंह और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दूधनाथ सिंह की उत्कृष्ट सेवाओं को याद किया,एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दूधनाथ की पत्नी कुंता देवी को मौके पर सम्मानित किया गया। बता दें कि कुंता देवी की उम्र 100 वर्ष है और वह आज भी जीवित हैं। जो आजादी की लड़ाई की एक-एक यादें आज भी उनको याद है।हम सभी के लिए प्रथम राष्ट्र है हमें राष्ट्रवाद और देश प्रेम की जागरूकता के लिए तत्पर रहना चाहिए।इस अवसर पर मोहम्मद अंसारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान के लिए सबसे मूल्यवान उसके प्राण होते हैं लेकिन हमारे यह वीर सपूत देश की रक्षा और प्रेम में अपने प्राणों की भी आहुति दे देते हैं। इसलिये ऐसे वीर सपूतों का समय-समय पर सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है।प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से मांग की है सरकार के प्रतिनिधि मंत्री सांसद विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर जाकर उनका मान सम्मान बढ़ाएं।इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने यह मांग की कि ऐसे वीर सपूत जिन्होंने आजादी दिलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, हमारे जनप्रतिनिधि,मंत्री एवं सांसदों को चाहिए कि वह समय-समय पर ऐसे इलाकों का दौरा करके वीर सपूतों को सम्मान देकर उनके परिजनों का हौसला बढ़ाएं ताकि राष्ट्र के प्रति लोगों के मन में एक नई ऊर्जा का संचार हो सके।इस मौके पर सोनू सिंह,विजय बहादुर सिंह,मुन्ना सिंह,धनंजय सिंह,विजय कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मिला मऊ का प्रतिनिधिमंडल,बेमिसाल कारनामों को याद किया
जून 23, 2025
0
Tags