देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक 05.06.2025 को प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार के निर्देशन मे उ0नि0 मुरारी मिश्र मय उ0नि0 सौरभ सिंह मय हमराह पुलिस बल के क्षेत्र मे मामुर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर दामोदरपुर लिंक रोड़ पर स्थित भट्ठे के पास बने ट्यूबवेल के पास से एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी की गयी। नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राजकुमार राजभर पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी ग्राम मोहब्बतपुर रौजा थाना मुबारकपुर जनपद आजंमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष बताया। अभियुक्त को 06.21 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया।