शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। योगी सरकार ने जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए एक क्रांतिकारी पहल शुरू की है। भड़सर ग्राम पंचायत भवन पर आज धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और धरती आबा जनभागीदारी अभियान के माध्यम से जनजाति के लोगों से सरकार के द्वारा चलाई जारी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में राज्य के कर्मचारियों ने गौड़ और खरवार जनजाति के लोगों को बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने कहा कि । केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में विकास की नई इबारत लिखने का संकल्प लिया है। विजय कुमार एडीओ कृषि ने कहा कि सरकार का यह कदम जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। अभियान के तहत आधार कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाते, छात्रवृत्ति और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को पूरा किए जाने के लिए मिशन मोड के माध्यम से चलाया जाना है।विपिन कुमार एडीओ समाज कल्याण ने कहा कि जनजातीय विकास में योगदान दें। यह पहल केवल सरकार का प्रयास नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के सहयोग से संचालित होने वाली जनक्रांति है। योगी सरकार का मानना है कि जनजातीय समुदायों का उत्थान पूरे प्रदेश के समग्र विकास का आधार है, और यह अभियान उस दिशा में एक ठोस कदम है।जनजातीय विकास में योगदान दें। यह पहल केवल सरकार का प्रयास नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के सहयोग से संचालित होने वाली जनक्रांति है। इस अवसर पर विजय कुमार एडीओ कृषि, विपिन एडीओ समाज कल्याण, दुष्यंत सिंह लेखपाल ,अजय प्रसाद गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी , संजय कुमार बैंक कर्मी,रणधीर कुमार रोजगार सेवक ,अर्चना प्रजापति पंचायत सहायक, जितेंद्र कुमार, मारकंडे खरवार,सुरेंद्र खरवार, रामनारायण गौड़,कमलेश गौड़,दिना गौड़,मातवर खरवार रीता देवी , प्रदीप गौड़, राजन खरवार, अनमोल खरवार सहित सैकड़ो की संख्या में जनजाति समाज की महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।
जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार ने लिया हैं संकल्प- एडीओ कृषि विजय कुमार
जून 30, 2025
0
Tags