देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर विकास खण्ड के मारकुंडी मीना बाजार मुख्य सम्पर्क मार्ग पर जल जमाव होने से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों में बारिश का पानी जमा होने से बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मार्ग पर कीचड़ के साथ जल जमाव होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ व जल भराव से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। साइकिल व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। बताया कि मार्ग पर फैले कीचड़ से बस्ती के लोगों का घर से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया है। मारकुंडी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव से बताया कि समस्या को लेकर संबंधित विभाग को कई बार पत्राचार किया जा चुका है। जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया गया था। बावजूद इसके समस्या जस की तस है। वहीं ग्रामीणों ने हर घर नल जल योजना के ठेकेदार व जल निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि मीना बाजार की सड़क सकरी हैं। इसी मार्ग से छोटे-बड़े वाहनों का संचालन होता है। यह मार्ग दर्जनों गांवों को जोड़ती है। जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही से पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने के दौरान संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे खोदायी कराकर छोड़ दिया गया, जिससे यह समस्या बनी हुई है। बारिश से अब कीचड़ सड़क पर फैल जाने से आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सुरेंद्र यादव, रामविलास यादव, संजय उर्फ बबलू सोनी, सुनील कुमार मौर्य, मनदीप मौर्य, प्रमोद कुशवाहा, कन्हैया लाल, रवि शर्मा उर्फ बवाली, गंगा केसरी, राम जानकी गुप्ता, शिवकेदार उर्फ नखडू गुप्ता, सलीम अंसारी आदि ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।