देवल संवादाता,वाराणसी । कजाकिस्तान में होने वाली एशियाड कुश्ती प्रतियोगिता के लिए काशी के दो पहलवान पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं। तुलसी घाट के अखाड़े में इन दिनों पहलवान पूरी लगन से मेहनत कर रहे हैं।
कुश्ती प्रशिक्षक रविंद्र मिश्रा ने बताया कि 8 से 13 जुलाई तक एशियाड कुश्ती प्रतियोगिता होगी। इसके लिए पुरुष वर्ग का चयन 14 जून को लखनऊ में, वहीं महिला वर्ग का चयन 15 जून को दिल्ली में होगा। तुलसी घाट अखाड़े के दो होनहार पहलवान, पुरुष वर्ग में यशवंत गिरी और महिला वर्ग में कशिश यादव, इस चयन में हिस्सा लेंगे।
प्रशिक्षक ने बताया कि यशवंत और कशिश दोनों ही प्रतिभाशाली पहलवान हैं। उन्होंने कहा कि अखाड़े में उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है, ताकि वे चयन ट्रायल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।