घटना की जानकारी पर बहुजन समाज पार्टी के वाराणसी मंडल प्रभारी अनिल गौतम, विधानसभा अध्यक्ष विकास गौतम, नगर अध्यक्ष मुकेश गौतम मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांति बनाए रखने की अपील की और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने खंडित प्रतिमा को दुरुस्त कराया और लोगों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक पर प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
