इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। तीन साल बाद जेमी ओवरटन को टेस्ट टीम में जगह मिली है। क्रिस वोक्स की भी टीम में वापसी हुई है।
बता दें कि ओवरटन ने जून 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने दो विकेट चटकाए थे और करियर की सर्वश्रेष्ठ 97 रन की पारी खेली थी। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को अब तीन साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह दी गई है। चोट की वजह से वह जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।
क्रिस वोक्स को भी मिला मौका
टीम में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को भी जगह मिली है। वोक्स ने आखिरी बार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भाग लिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बेथेल को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। वह भी टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। बेथेल ने आईपीएल और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 82 रन की शानदार पारी खेली थी।
तीन तेज गेंदबाज चोटिल