देवल संवाददाता, गोरखपुर ।गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को बचे काम जल्द काम पूरा करने और सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का काम 30 मार्च तक पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन 15 जून तक भी कुछ काम अधूरा है। उधर मुख्यमंत्री इस लिंक एक्सप्रेसवे का 20 जून को उद्घाटन करेंगे, इसकी तैयारी चल रही है। उद्घाटन समारोह खजनी के भगवानपुर टोल प्लाजा पर होगा।
इसकी तैयारियों का जायजा लेने रविवार को कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीआईजी डॉ. एस चेनप्पा, डीएम कृष्ण करुणेश और एसएसपी राजकरन नैय्यर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा सहित अन्य इंतजामों को भी परखा।