जहानागंज, आजमगढ़। दिनांक 06.06.2025 को वादी बहादुर राम पुत्र स्व0 शिवनाथ राम ग्राम मुस्तफाबाद (बनकटा) थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 05.06.2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर बक्से में रखा साड़ी 02 पीस, चाँदी की सिकड़ी 01 पीस, व छागल 01 जोड़ी व सोने का वुन्दा 01 पीस, और खर्च के लिए रखे हुए 8,000 से10,000 रूपये चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 182/25 धारा 305/331(4) बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 28.06.25 को वादी मन्शा प्रसाद वर्मा (मुन्ना सेठ) पुत्र स्व बच्चन प्रसाद ग्राम जहानागंज थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 27.6.2025 की रात्रि में लगभग 02.00 बजे कुछ आहट व आलमारी खोलने की आवाज सुनकर मैं जाग गया लाइट जलाकर देखा तो आफताब अहमद S/O स्व0 मोहम्मद शमीम व मोहम्मद S/O इम्तीयाज साई व दो अज्ञात व्यक्ति मेरे घर मे चोरी कर रहे थे जो मुझे देखकर छत के रास्ते भाग गये। सामान इत्यादि को चेक करने पर आलमारी से 01 अदद चैन, 02 अदद लाकेट व 01 अंगूठी(सोने) का व 03 पायल (चांदी) का , 06 साड़ी गायब था । शोर गुल सुनकर आसपास के लोग आ गये तो पता चला कि मेरे पड़ोसी जिनका नाम रामा प्रसाद वर्मा S/O स्व0 लक्ष्मी प्रसाद के घर से तीन मोबाइल चोरी होना पता लगा व दूसरे पड़ोसी शन्नो बानो W/O शहाबुद्दीन (सफाईकर्मी) का मोबाइल व 01 पायल चोरी होने का पता चला । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 207/25 बनाम 01. आफताब अहमद S/O स्व0 मोहम्मद शमीम 02. मोहम्मद S/O इम्तीयाज साई निवासीगण बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 30.06.25 को उ0नि0 राहुल कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 01. महताब आलम पुत्र शमीम निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष 02. मोहम्मद उमर पुत्र स्व0 इम्तियाज शाह निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को पुनर्जी पुलिया के पहले रास्ते पर पडने वाले मकान के पास से समय करीब 03.25 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 06 अदद साडी, 04 अदद मोबाइल मु0अ0सं0 207/25 धारा 305, 331(4),317(2) BNS से संबंधित तथा 02 अदद साडी, 01 जोडी छागल, 01 पीस बुन्दा व 320 रुपये नगद मु0अ0सं0 182/25 धारा 305,331(4), 317(2) BNS से संबंधित बरामद किया गया। अभियुक्त महताब आलम के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैले से 01 किलो नाजायज गांजा बरामद किया गया। जिसके आधार पर अभियुक्त महताब आलम के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 210/25 धारा 8/20 एनडीपीएस पंजीकृत किया गया।