देवल, ब्यूरो चीफ,ओबरा। स्थानीय बाल विद्या निकेतन परिसर में भारत सरकार के फिट इंडिया मुहिम के तहत चल रहे तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के मुख्य संरक्षक रमेश सिंह, नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जरयसवाल ने योग साधकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संस्थान के सरंक्षक रमेश सिंह ने कहा कि सभी चयनित प्रतिभागियों को संस्थान हर संभव मदत करेंगी। धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज एवं सोनांचल सेवा मंच के संयोजक अशोक यादव के संयुक्त तत्वावधान में योग और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाकर स्वास्थ्य क्रांति लाने का प्रयास किया जा रहा है। धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि योग को दिनचर्या बनाने की जरूरत है। क्योंकि जब तक योग को हम अपने नियमित दिनचर्या में नहीं लाएंगे तब तक जीवन भर शारीरिक परेशनियों का सामना करना पड़ेगा। योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने बताया कि योग और आयुर्वेद चिकित्सा से विभिन्न रोगों मसलन शुगर, कमर दर्द, साइटिका, सिर दर्द, मोटापा, खून की कमी, अर्थराइटिस, और ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों को खत्म किया जा सकता है। इस मौके पर अशोक यादव, सत्यांश मिश्रा, प्रशांत सिंह, विकाश अग्रहरि, बहादुर, अजीत सिंह, जय कुमार सिंह, विनोद श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण तिवारी, अखिलेश्वर प्रसाद, उपेंद्र यादव, शीतल देवी, रीता शर्मा, मालती, पार्वती आदि मौजूद रहीं।