संतोष, देवल संवाददाता। आजमगढ जिले के बूढ़नपुर स्थित नगर पंचायत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उदघाटन किया कार्यालय का उदघाटन करते हुए पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति शिक्षा व रोटी कपड़ा मकान से अछूता ना रहे।सभी को समान अधिकार मिले।हर वर्ष सरकार हर विधानसभा के विधायक को 25 लाख रुपये की निधि का लाभ सिर्फ गरीबों के दवा इलाज के लिए देती है लेकिन आपके अतरौलिया क्षेत्र के विधायक डॉ संग्राम यादव 25 लाख रुपए का लाभ किसको देने का काम करते हैं।इस बात को क्षेत्रीय जनता को जरूर पूछना चाहिए क्योंकि जनता विधायक को अपना बहुमूल्य वोट देने का काम करती है तो विधायक से जनता को हिसाब भी लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह कार्यालय इसलिए खोला जा रहा है कि।जिस किसी को कोई भी परेशानी हो वह व्यक्ति कार्यालय पर हमारे प्रदेश सचिव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आनंद तिवारी उर्फ छोटू तिवारी से संपर्क करें।आवेदन पत्र देने का काम करें।ताकि समस्या का निस्तारण किया जा सके।इस मौके पर एम एल सी मऊ विछेलाल राजभर, विनोद राजभर, हरीबदन प्रजापति, आंनद तिवारी उर्फ छोटू तिवारी, दयानंद तिवारी,मंटू निषाद, अच्छेलाल निषाद मकोटी निषाद,मग्गन निषाद, सुबोध राजभर, साहिल राजभर, सोनू पाण्डेय,मनोज यादव, मुलायम यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।