देवल संवाददाता, आजमगढ़। ब्लॉक कोयलसा में सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर ब्लाक परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सफाईकर्मी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शन का केंद्र बिंदु ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष कोयलसा अमर नाथ सिंह की कार्यशैली रही, जिन पर सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि वे एक ही गांव में सभी सफाईकर्मियों की तैनाती कराई जा रही हैं, जिससे काम का वितरण असंतुलित हो गया है।प्रदर्शनकारी सफाईकर्मियों का कहना था कि पहले हर गांव में दो-तीन सफाईकर्मी लगाए जाते थे, जिससे गांवों की साफ-सफाई में कोई दिक्कत नहीं होती थी और ग्राम प्रधान द्वारा कार्य सत्यापन के बाद हस्ताक्षर किए जाते थे। लेकिन अब एक ही गांव में सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जिससे बाकी गांवों में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे नाराज ग्राम प्रधान अब काम के सत्यापन पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर रहे हैं।ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने सफाईकर्मियों की शिकायतों को जायज बताया और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा तथा जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान विमल वर्मा, शिव कुमार, मनोज यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, अनिल यादव, भानू यादव, अमरजीत, सभाजीत, दीपक सिंह, रमेश मौर्य, राकेश सिंह और अजय सिंह सहित अनेक सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और सभी ने मिलकर प्रशासन से निष्पक्ष जांच व न्यायसंगत समाधान की मांग की।