कप्तानगंज, आजमगढ़। दिनांक 24.02.25 को आवेदक सचिवेन्द्र पाल पुत्र झूरी पाल साकिन कौड़िया थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ जिनका डिस्पोजल दोना पत्तल का कारखाना है के मोबाइल पर फोन कर अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा काल कर व्हाट्सएप्प पर लिंक भेज कर एप्प इन्स्टाल करा कर मोबाइल को हैक कर लिया तथा आवेदक के फोन से ओटीपी प्राप्त कर 38000 रूपये खाते से ट्रांसफर करा लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना कप्तानगंज पर साइबर हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज करायी थाने के साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 23102250030353 है साइबर हेल्प डेस्क कप्तानंगज द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदक का 35000 रू0 होल्ड करा दिया गया था । आवेदक का फ्राड हुआ पुरा 38000 रूपये में से 35000 रूपये वापस करा दिया गया है । साइबर अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना कप्तानगंज के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी अर्खित श्रीवास्तव व महिला आरक्षी अंशिका श्रीवास्तव द्वारा आवेदक सचिवेन्द्र पाल पुत्र झूरी पाल साकिन कौड़िया थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदक के खाते से स्थानान्तरित हुए रूपयो की जाँच किया गया तो ज्ञात हुआ की आवेदक के 3000 रूपये एटीएम से निकाल लिया गया था तथा 35000 रूपये बैंक आफ इण्डिया के खाते में स्थानान्तरित किया गया था जिसे होल्ड कराया गया तथा मा0 न्यायालय के आदेश से वापस आवेदक के बैंक खाते में जमा कर दिया गया। आवेदक द्वारा अपने रूपये पाकर पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया।
साइबर हेल्प डेस्क कप्तानगंज की तरफ से सभी से अपील किया गया कि किसी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करें:
*सबसे पहले, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और घटना की जानकारी दें। इसके अलावा, आप राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जितनी जल्दी आप शिकायत दर्ज करेंगे, आपके पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि पासवर्ड और ओटीपी, किसी के साथ साझा न करें। संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अज्ञात व्यक्ति से मिले ईमेल या मैसेज का जवाब दें। ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और सुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग करें। अन्जान नम्बरो से आने वाले काल पर सावधानी पूर्वक निर्णय ले।