भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। जडेजा पिछले 1152 दिनों से आईसीसी मेन्स टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका था।
भारतीय क्रिकेट फैंस की जहां एक तरफ नजरें इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घोषित होने वाली स्क्वाड पर टिकी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ जडेजा की इस उपलब्धि ने चार चांद लगा दिया है। रवींद्र जडेजा की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर्स में की जाती है। वह पिछले काफी लंबे समय से टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हैं।
रवींद्र जडेजा के 400 रेटिंग प्वाइंट्स
आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 400 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं, उनके बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के खिलाड़ी मेंहदी हसन मिराज हैं जिनके पास 327 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। ऑलराउंडर प्लेयर्स रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अभी एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टॉप-10 में हैं, उसके बाद सीधे 12वें नंबर पर 220 रेटिंग प्वाइंट के साथ अक्षर पटेल का नाम है।
2022 से बने हुए हैं नंबर-वन