कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग( अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर )की शादी अनुदान योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाए। इस योजना का लक्ष्य पूरा किया जाए और पात्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए। शादी अनुदान योजना समिति की बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 561 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 320 आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में स्वीकृत हुए हैं। इस आवेदन में आय, जाति प्रमाण पत्र लगा होना चाहिए। लड़के की उम्र 21 वर्ष व लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी आवश्यक हो। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी आवेदनों पर आय,जाति प्रमाण पत्र अवश्य लगाया जाए।उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में तहसील स्तर से व ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक स्तर से प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों को योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा दिया जाए। इसमे प्रत्येक लाभार्थी को घर पर ही शादी करने और उनकी आय 1 लाख रुपये वार्षिक से कम होने पर 20 हज़ार रुपये अनुदान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों की सूची अनुमोदन कराकर सभी विधान सभा सदस्यों को उपलब्ध करा दें। प्रत्येक राजस्व ग्राम से कम से कम 02 शादी आवेदन अवश्य कराए जाएं। बैठक के दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्य,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।