देवल संवाददाता,कोपागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के काछी कला दलित बस्ती में शार्ट सर्किट से मड़ई में आग लग गई। आग लगते ही मड़ई धू-धू कर जलने लगी। बावजूद आग विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से खूंटे में बंधी भैंस भी बुरी तरह से झूलस गई। इसके अलावा हजारों रुपए के राशन भी जल गये।काछी कला निवासी जगजीवन राम और परिवार के लोग बगल वाले घर से मौजूद थे। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट से जैसे ही मड़ई में आग लगी खूंटे में बंधी भैंस जोर जोर से चिल्लाने लगी। घर के लोग गोरे कुछ समझ पाते तब तक आग पूरे मड़ई को अपनी चपेट में ले लिया । शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। और किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के दौरान खूंटे में बंधी भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि दो ढाई कुंतल अनाज भी रखा था जो वह भी जल कर राख हो गया ।