देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चिलचिलाती धूप व उमसभरी गर्मी में राहगिरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में सोनभद्र नगर पालिका प्रशासन ने एक पहल शुरू किया है। नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बुधवार को नगर के आधार दर्जन से अधिक स्थानों पर निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया। हालांकि नगर में सरकारी धन से लगाए गए तमाम आरो प्लांट मरम्मत के अभाव में धूल फांक रहे हैं। नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि गर्मी को देखते हुए नगर के करीब आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर पानी की किल्लत को गंभीरता से लेते हुए प्याऊ की स्थापना करायी गई है। वहीं अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय का प्रमुख शहर होने के नाते सोनभद्र नगर में ग्रामीण इलाकों से प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी करने आते है। चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में उन्हें पेयजल के लिए भटकना पड़ता था। जनहित की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर के आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा निःशुल्क प्याऊ की स्थापना करायी गई है। इस व्यवस्था से अब राहगिरों को आसानी से शुद्ध पेयजल मिलेगा। उन्हें पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बताया कि नपा कर्मियों को नगर में भ्रमणशील होकर प्याऊ का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मौके पर मनोज चौबे, अनवर अली, प्रदीप पटेल, अमित दूबे, कृष्णा सिंह, आशीष केशरी, संजय श्रीवास्तव, विमलेश, अजय, अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।