देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। परियोजना इम्पावर हर के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय के प्रमुख शहर सोनभद्र नगर में युवाओं के लिए दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वित्तीय साक्षरता एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित हुई कार्यशाला में नगवां ब्लाक के 10 गांवों के करीब 40 युवाओं में प्रतिभाग किया। कार्यशाला के दौरान युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं मसलन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ लेने व स्वयं आवेदन करने की प्रक्रिया भी समझाई गई, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकें। इस मौके पर पूनम, सुनीता, सुमन, नीलम, रीमा, जसवंत, शिव शंकर, विजय कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।