देवल संवाददाता,आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के महाराष्ट प्रदेश के सचिव सुबाष यादव के जनपद स्थित पैतृक आवास खलीफतपुर हरैया पर वहां के प्रधान रामबचन यादव की अध्यक्षता में पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने पीडीए एकजुटता पर विधिवत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 2027 में पीडीए परिवार एकजुट होकर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़हलगंज के ब्लाक प्रमुख विजय यादव ने भी पीडीए की सरकार बनाने की बात पर बल दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परविन्द यादव, मन्नू प्रधान, हरीश यादव, प्रहलाद यादव, पन्धारी यादव, राय साहब यादव, मंगल यादव, सुबाष यादव, पारस गोंड, बृजराज जायसवाल, रामपलट, जूठन यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश यादव ने किया।
पीडीए परिवार एकजुट होकर बनाएगा सपा की सरकार –दरोगा प्रसाद सरोज
मई 08, 20251 minute read
0
Tags