देवल संवाददाता। आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना कप्तानगंज के देउरपुर बाजार में बाइक से बाइक की टक्कर में तीन बाइक सवार घायल। तीनों घायलों को बाजार में मौजूद थाने की पुलिस ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर कोयलसा पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। तीनों घायलों का नाम मुकेश, विशाल पुत्र गण राधेश्याम प्रजापति है जो इसी थाने के ककरही गांव के रहने वाले हैं। वहीं दूसरी बाइक सवार का नाम आयूष पुत्र रणविजय है जो भी इसी थाने के कोइनहा गांव का रहने वाला है। बताया गया है कि विशाल व मुकेश दोनों अपनी बाइक से महराजगंज की तरफ जा रहे थे तभी बूढनपुर की ओर तेज गति से जा रही बाइक ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी दिया जिससे ये तीनों बाइक सवार घायल हो गए।