देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली पुल पर रविवार को लगभग चार बजे एक 22 वर्षीय युवती ने नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्परता दिखाते हुए युवती को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मड़या निवासी शोभा, पुत्री अजय कुमार, अपनी मां लल्ली देवी की डांट से नाराज थी। इसी क्षुब्धता में उसने नरौली पुल से नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उसे बचा लिया गया। शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, युवती के एक पैर में फ्रैक्चर और कूल्हे में चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।