जीयनपुर, आजमगढ़। दिनांक 18.04.2025 को आवेदक थाना जीयनपुर आजमगढ उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिये की वादी की पुत्री कक्षा 8 की छात्रा है, दिनांक 18.04.2025 समय 3.00 बजे वादी को पता चला कि वह घर पर नही है इसके बाद अपने सगे संबंधियो से मिलकर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कही भी पता न चला के सम्बन्ध मे सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 140/2025 धारा 137(2) BNS थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बनाम अज्ञात के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 मुन्ना लाल यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है ।विवेचना के क्रम मुकदमा उपरोक्त मे से सम्बन्धित पीडिता को दिनांक 23.04.2025 को सकुशल बरामद किया गया तथा अवलोकन बयान अपहृता बयान अन्तर्गत धारा 180/183BNSS के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 65(1)/87BNS व 4(2)पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी तथा बाल अपचारी नाम प्रकाश मे आया । दिनांक 13.05.2025 को उ0नि0 मुन्नालाल यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित बाल अपचारी को समय करीब 07.45 बजे चुनहवा थाना जीयनपुर आजमगढ़ से पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।