देवल संवादाता,वाराणसी।श्री काशी विश्वनाथ धाम में बैकुंठेश्वर महादेव मंदिर के खंडित स्वर्ण शिखर की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। करीब सवा महीने के बाद अयोध्या से पहुंचे कारीगरों ने शिखर की मरम्मत कर उसे स्थापित कर दिया है। 18 मार्च को बंदरों की धमाचौकड़ी के कारण स्वर्ण शिखर क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया था।
विश्वनाथ मंदिर के वैकुंठ महादेव का स्वर्ण शिखर फिर से अपनी जगह स्थापित हो गया है। विशेषज्ञों की निगरानी में अयोध्या से आए कारीगरों की टीम ने इसकी मरम्मत का काम पूर्ण कर दिया। बैकुंठेश्वर महादेव मंदिर बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह और दंडपाणि महादेव के बीच सभा मंडप में विराजमान हैं। कहा जाता है कि शिखर दर्शनम् पाप नाशम् यानी शिखर के दर्शन मात्र से पापों का नाश हो जाता है। एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि बैकुंठेश्वर महादेव मंदिर के स्वर्ण शिखर की मरम्मत का काम पूरा हो गया है। स्वर्ण शिखर को अपनी जगह स्थापित कर दिया गया है।