देवल संवाददाता, गोरखपुर ।36वीं महिला एवं पुरुष फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 23 से 26 मई तक खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश की सर्वश्रेष्ठ 10 टीम पुरुष वर्ग में और आठ टीम महिला वर्ग में प्रतिभाग करेगी।
पूरी प्रतियोगिता में 500 खिलाड़ी और स्पाेर्ट्स स्टॉफ की भागीदारी होगी। यह जानकारी बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यकारिणी निदेशक हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया डॉ. आनंदेश्वर पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ, लक्ष्य हैंडबॉल अकादमी और खेल प्रोत्साहन समिति की ओर से आयोजित किया जा रहा है। पुरुष वर्ग में इंडियन रेलवे, एसएसबी, पंजाब, चंडीगढ़, सीआईएसएफ, केरल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, और मेजबान उत्तर प्रदेश की टीमें भाग लेंगी।
जबकि महिला वर्ग में इंडियन रेलवे, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, बिहार, केरल और मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी। पुल की दो टॉप टीम सेमीफाइनल में खेलेंगी। लक्ष्य अकादमी के डॉ. त्रिलोक रंजन ने बताया कि यह प्रतियोगिता गोरखपुर में पहली बार आयोजित की जा रही है।
सभी मैच इनडोर में खेले जाएंगे। डॉ. राजेश यादव ने बताया कि सभी टीमों के रहने और भोजन की व्यवस्था वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में की गई है। कुछ खिलाड़ी होटल में भी रुकेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के सचिव अमित पांडेय, अरविंद कुमार यादव, संजय राय, नफीस अहमद, अंकित व अन्य मौजूद रहे।