कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बिजलीउपकेंद्र पर बिजली लाइन को सही करने के लिए लगाए गए संविदा कर्मी मूल कार्य छोड़ कर दूसरे कार्यों में लगे हुए हैं, कोई अधिकारियों का वाहन चालक बना हुआ है, तो कोई साहब का प्रोजेक्ट बेच रहा है। वहीं कुछ तो लिपिक का कार्य कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं की बिजली शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा है और न ही लोकल फाल्ट ही समय से ठीक हो पा रही है, जिसका दंश उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।मीडिया की पड़ताल में यह भी पता चला कि यह काम सब अधिकारी द्वारा किया जा रहा है जैसे कुछ लोगों का नाम भी पता चला है सतेंद्र कुमार पाठक xen की गाड़ी चलाते हैं जबकि इनकी तैनाती टांडा न्यू पावर हाउस पर है।
2, धर्मेंद्र कुमार पाठक की तैनाती कलेसर पावर हाउस पर है और इनसे उप खंड अधिकारी की गाड़ी चलवाई जाती हैं
3, दानप्रताप सिंह इनकी तैनाती 33/11 केवी सब सेशन बलयाजगदीशपुर में है और इनका कोई पता नहीं है कि कहा पर ड्यूटी करते हैं
4,दिवाकर उपाध्याय इनकी तैनाती 33/11 केवी सब सेशन न्यू टांडा में है लेकिन इनसे कम अवर अभियंता श्री प्रदीप पाण्डेय द्वारा अपने काम में 33/11 केवी सब सेशन बलयाजगदीशपुर में लिया जाता है
5,दीपचंद की ड्यूटी 33/11 केवी सब स्टेशन अकबरपुर में है जब की इनसे काम कार्यालय अधिशासी अभियंता अकबरपुर ऑफिस में ऑपरेटर का लिया जाता है
(6)बृजेश गुप्ता की तैनाती 33/11 केवी सब स्टेशन अकबरपुर पर है और इनसे काम कार्यालय उप खंड अधिकारी अकबरपुर प्रथम ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर का लिया जा रहा है
7, फैज मोहम्मद इनकी तैनाती 33/11 केवी इंजीनियरिंग कॉलेज सब स्टेशन पर है और इनका आज तक पता नहीं चला कि रहते कहा है ।ये अधीक्षण अभियंता कार्यालय अकबरपुर में तैनात टेंडर बाबु मो.अजीम के सगे भाई है। संविदा कर्मियों के निष्कासन के बाद संविदा कर्मियों की संख्या भी कम हो गई है। जो तैनात किए गए हैं, उनमें वरिष्ठ के स्थान पर चहेतों को प्राथमिकता दी गई। इससे विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहा है। संविदा कर्मियों के साथ छंटनी व तैनाती को लेकर चल रहे खेल से जहां संविदा कर्मी परेशान है। उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों के न आने से दूसरे पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। इस संदर्भ में एसडीओ से वार्ता करने का प्रयास किया गया परंतु फोन नॉट रीचेबल बताता रहा।