देवल संवाददाता,पहसा। शहर के बलिया मोड़ के सुंदर नगर कॉलोनी में स्थित बड़ा देव अस्पताल में सोमवार को अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा ने बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने भगवान गौतम बुद्ध के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उनके बताए करुणा और अहिंसा के मार्ग पर चलने तथा सेवा और सहयोग को अपनाने पर बल दिया।विशिष्ट अतिथि मुन्ना खरवार (भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चे के प्रदेश महामंत्री) ने वर्तमान समय में भगवान गौतम बुद्ध के विचारों के महत्व को रेखांकित किया।कार्यक्रम में महासभा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गोंड जातीय जनगणना कराए जाने की घोषणा किए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। महासभा के रामजीत गोंड,जिला कोषाध्यक्ष पप्पू गोंड ने जनपद में गोंड जाति के लोगों का अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र बनाने में अधिकारियों द्वारा की जा रही हीलावली से भी भाजपा जिला अध्यक्ष को अवगत कराते हुए इसमें हस्तक्षेप की मांग किया। उनका कहना था कि उच्च न्यायालय के आदेश एवं पड़ोसी जनपद देवरिया में गोंड जाति के लोगों का अनुसूचित प्रमाण पत्र जारी होने के बावजूद मऊ में अधिकारियों द्वारा की जा रही हीलाहवाली दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे शिक्षा ग्रहण रहे युवाओं एवं उनके अभिभावकों में निराशा व्याप्त है।कार्यक्रम में पप्पू गोंड,सोनी गोंड,उर्मिला,रंजीत,सोनू गोंड,रामचन्द्र गोंड,रामजीत गोंड , ओमप्रकाश,अजय,राहुल, अमरजीत,यशवंत,राजन,सुरेश सहित बड़ी संख्या में गोंड तथा प्रदेश खरवार महासभा समुदाय के लोग उपस्थित रहे।