कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आलापुर तहसील अंतर्गत जहागीरगंज विकासखंड के ग्राम सभा दुबौली के जयसिंहपुर गांव निवासी पत्रकार बृजेश मौर्य अपनी गाटा संख्या 75 भूमि धरी जमीन पर कब्जा को लेकर शिकायत किए थे। जिसको संज्ञान में लेकर धारा 24 के तहत पत्थर नस्ल की कार्रवाई की गई एवं दबंग एवं मनबड किस्म के तारा देवी पत्नी रामअजोर,रामअज़ोर पुत्र गुटटू एवं, धर्मेंद्र सुनीता आदि को शक्त हिदायत दी गई की कब्जा की गई भूमि को जल्द से जल्द खाली करें खाली न करने की दशा पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पत्थर नस्ल की कार्रवाई के समय राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित थाना राजेसुल्तानपुर के सिपाही मौजूद थे।