अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अरब दौरे के दौरान एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश की है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को वार की बजाय ट्रेड करने को कहा था।
बता दें कि ट्रंप इस वक्त खाड़ी देशों के दौरे पर हैं। इस दौरान कतर में एक बेस पर अमेरिकी सैनिकों से ट्रंप ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच की शत्रुता समाप्त हो गई है।'
कतर बेस पर पहुंचे ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसियों ने कूटनीति और संयुक्त राज्य अमेरिका के दबाव के बाद शनिवार को युद्ध विराम पर सहमत होने के बाद लगभग तीन दशकों में अपनी सबसे खराब लड़ाई रोक दी।
उन्होंने कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान को सलाह दी थी कि वे वार के बजाय ट्रेड पर ध्यान केंद्रित करें और दोनों इससे खुश हैं। इसके पहले ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद पर मध्यस्थता की बात भी कही थी। भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी।