देवल संवादाता,वाराणसी |मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को काशी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। यहां सारनाथ में आयोजित बुद्ध पूर्णिमा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास एवं कानून व्यवस्था की बैठक करेंगे।
जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बीएचयू और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण रात में करेंगे। इसके अलावा बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन पूजन करेंगे। रात्रि में विश्राम के बाद अगले दिन मंगलवार को सर्किट हाउस से सुबह लखनऊ चले जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उनके संभावित स्थलों से अतिक्रमण हटवाने और साफ सफाई का काम शुरू हो गया है। निर्माण और कार्य स्थलों पर भी सुरक्षा मानकों को पूरा करने में कार्यदायी एजेंसियां जुट गई हैं।