देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर पंचायत डाला क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। डीएम बीएन सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डाला, ओबरा, रेनुकूट व अल्ट्राटेक फैक्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। इस दौरान डीएम ने अल्ट्राटेक फैक्ट्री के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में प्रदूषण व दुर्गंध पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित किया जाए। कूड़ा ढ़ोने वाले वाहनों पर परिवहन करते समय कूड़े को ढ़ककर ही परिवहन किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-समय पर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट का निरीक्षण किया जाए। कवर्ड वाहनों के माध्यम से ही बेस्ट प्लास्टिक मंगायी जाए। अधिशासी अधिकारी व उप जिलाधिकारी ने प्लास्टिक जलाए जाने की प्रक्रिया का भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। सड़क पर किसी भी दशा में बेस्ट प्लास्टिक न मिले। डीएम ने अल्ट्राटेक के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डाला नगर पंचायत क्षेत्र में सीएसआर मद से विकास कार्य कराया जाए। इस मौके पर आरके सिंह, अमित कुमार सरोज, मधु सूदन जायसवाल, प्रसम जैन, संजीव राजपुत आदि मौजूद रहे।