देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पन्नूगंज के मनठहवा गांव में डायरिया से एक युवक की मौत हो गई। वहीं बीमार पड़े 15 ग्रामीणों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने युवक की मौत के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उधर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मन्ठहवा गांव के गिरियाटोला पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम को भेज दिया गया है। बताया कि ग्राम में उल्टी-दस्त से 13 व्यक्ति बीमार हुए थे, जिमसें 6 व्यक्तियों को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वहीं गांव निवासी संतोष कुमार पासवान ने बताया कि 20 मई को गांव में सामूहिक भोज किया गया था, जिसमें सभी सम्मिलित हुए थे, कुछ लोगों ने बासी भोजन किया था। इससे बीमार विनय पुत्र राम दुलारे की मृत्यु हो गई।