देवल, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी गई। बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयोजक विधि सिंह ने कहा कि आज देश को जहां रहना चाहिए था, हमारा देश उस जगह नहीं है। जिस सोच के साथ हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 21वीं सदी के भारत को 19वीं सदी में देख रहे थे, उस सोच को खत्म करने का काम इस वर्तमान सरकार ने किया है। देश का नौजवान पिछले 11 सालों में पीछे हुआ है। प्रदेश संयोजक राम आधार जोसेफ ने कहा कि राजीव युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। पंचायती राज लाकर उन्होंने गांव में रहने वाले किसान को अधिकार देने का काम किया। रामराज सिंह गोंड ने कहा कि हमारे पूर्व सांसद राम प्यारे पनिका पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बहुत करीबी थे। शहर अध्यक्ष फरीद खान ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सबको साथ लेकर चलने का काम करती है। आज सबके हाथों में जो यह संचार की व्यवस्था है वह राजीव गांधी की सोच थी। इस मौके पर जितेंद्र पासवान, कमलेश ओझा, रमेश देव पांडेय, राजीव त्रिपाठी, कौशलेश पाठक, सूरज वर्मा, अंशु गुप्ता, हिमांचल साहनी, गोपाल पाठक श्रीकांत मिश्रा, राजबली पांडेय, आशीष सिंह, बाबूलाल पानिका, आशीष सिंह, जितेंद्र पांडेय, निगम मिश्रा, बंशीधर पांडेय, लल्लू राम पांडेय, सूरज यादव, शमीम अख्तर खान, नागेंद्र देव पांडेय, शीतल सिंह पटेल, दिवाकर पांडेय, पंकज पांडेय, विजय पांडेय, जगदीश, अभिषेक पांडेय आदि मौजूद रहे।