शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में विकास भवन के सभाकक्ष में किसान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागो के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित प्रत्येक विकास खण्डो के प्रगतिशिल कृषकों ने भाग लिया।
उपकृषि निदेशक गाजीपुर द्वारा पिछली किसान दिवस की परिपालन आख्या एवं कार्यवृत्ति के बारे में विस्तार से पढ़ा गया। बैठक में कृषक कमलापति पाण्डेय द्वारा विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में समस्या बताया गया, कृषक शबीर अहमद मनिया-भदौरा द्वारा बताया गया कि 05 माह बाद भी बिजली का कनेक्शन,(आवेदन के पश्चात्) नही हो पाया है, विंध्याचल पाल सदर, बिजली का तार बगीचे से गया है जिससे करन्ट आने की समस्या है तार हटाया जाय, कृषक राम परीखा यादव बाराचवर द्वारा बताया गया कि राजकीय कृषि निवेश केन्द्रो पर ढैचा का बीज उपलब्ध नही है तथा अन्य धान का बीज कृषकों के अनुरूप समय से मॅगाया जाय एवं बाराचवर में पी0सी0एफ0 व सोसाइटी पर खाद नही जा रहा है। कृषक रूद्र प्रताप सिंह जखनियां द्वारा जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि एफ0पी0ओ0 द्वारा कई प्रकार के जैविक उत्पाद तैयार किये जाते है परन्तु बेचने हेतु एक भी स्थान उपलब्ध नही है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत उत्पाद बेचने हेतु स्थान देने हेतु आश्वासन दिया गया। कृषक अरविन्द सिंह जमानियां द्वारा अनुरोध किया गया कि नहर का रोस्टर 05 जून के बजाय 01 जून से कर दिया जाय जिससे नर्सरी डालने में आसानी हो, कृषक बाबू लाल मानव जमानियां द्वारा बताया गया कि हरपुर माइन में छलका व कुलाबा नही है, सिचाई में समस्या होती है। कृषक राम परीखा यादव बाराचवर द्वारा बताया गया कि नहर विभाग पानी ज्यादा हो तो छोड़ देते है, परन्तु टेल जक नही पहुॅच रहा है, कृषक विद्यानाथ चौबे बिरनों द्वारा बताया गया कि देवकली पम्प कैनाल (मलेठी माइनर) में एक भी कुलाबा नही है, किसान जगह- जगह काट दिए है, इसलिए पानी नही मिल पाता है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि कटान करने वालों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज किया जायेगा। कृषक अरूण सिंह करण्डा द्वारा बताया गया कि मुण्डरमा कैनाल में पानी कुण्डीपुर तक आता है लेकिन टेल (सहेडी) तक नही पहुॅचता है एवं यूनियन बैंक तुलापट्टी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड धारकों का फसली बीमा नही हुआ है। कृषक अनिल यादव तलवल द्वारा बताया गया कि ट्यूबेल संख्या- 112 का कार्य(नाली) पूर्ण नही हुआ है, कृषक सुरेन्द्र सिंह नरियांव जमानियां द्वारा बताया गया कि नरियांव समिति बंद है। कृषक अवधेश सिंह बासूचक देवकली द्वारा बातया गया कि पहाड़पुर समिति पर डी0ए0पी0 की आवश्यकता हैं।
उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि समस्त राजकीय कृषि निवेश केन्द्रो पर धान बीज सियाट्स-4 व एच0यू0आर0 917 उपलब्ध है, किसान भाई 50 प्रतिशत अनुदान पर (एस सोर्स सब्सिडी) बीज ले सकते है तथा सोलर पम्प योजना में बुकिंग चल रहा है, बुकिंग करा सकते है। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया कि समस्त विभागो के अधिकारी विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत कराये व पम्पलेट को पात्रता, शर्ते व उपयोग के बारे में पंचायत भवन पर लगवाये तथा किसान दिवस में किसानों को में वितरण करें। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व कृषक उपस्थित रहें।