देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर कोपागंज। बुधवार को दोपहर थाना से कुछ कदम दूर बांटी चोखा खाने के लिए पहुंचा युवक की बाइक अचानक गायब हो गई। बाइक की तलाश में युवक काफी देर तक बैठा रहा लेकिन बाइक का पता नहीं चल सका।वहीं बाइक चोरी होने वाले स्थान पर पहले से खड़ी बाइक को देख लोगों ने सम्भावना जताई कि बांटी चोखा के दुकान के बगल में देशी शराब की दुकान से शराब पीकर निकले किसी ने अपनी बाइक समझकर कहीं दुसरे की बाइक लेकर चला गया होगा। इसलिए काफी देर तक युवक पहले से खड़ी बाइक को लेने वाले का इंतजार करते रहे लेकिन किसी का पता नहीं चल पाया। जिसके बाद बाइक चोरी होने की सुचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक ने बताया कि जैसे ही बांटी चोखा की दुकान पर पहुंचा और मुड़ कर देखा तो बाइक अचानक गायब हो गया। उधर पहले से लावारिस हालत में खड़ी बाइक वाले का इंतजार किया लेकिन काफी देर बाद भी बाइक कोई लेने नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने चली गई। उधर बांटी चोखा के चक्कर में बाइक चोरी होने से हक्का बक्का कछार मऊ निवासी मुन्नू राजभर मायूस होकर वहीं रोने लगा। हालांकि पुलिस ने युवक को ढांढस बंधाते हुए चोरी हुए बाइक का पता लगाने का आश्वासन दिया। लेकिन जिस तरह से अचानक बाइक गायब हुआ उससे लोग काफी हैरत में पड़ गए।