कोतवाली पुलिस ने व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया FIR
देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के प्रतिष्ठित शिब्ली नेशनल कॉलेज और इसके प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार और मानहानि का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने 13 मई को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
प्रोफेसर अफसर अली ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि विगत वर्ष से कुछ असामाजिक तत्व फेसबुक पेज "The Azamgarh Muslim Educational Society Azamgarh" के माध्यम से कॉलेज, प्रबंध समिति, प्रवक्ताओं और छात्राओं के खिलाफ आधारहीन आरोप और आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित कर रहे हैं। यह पेज कॉलेज की पंजीकृत समिति "आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी" के नाम से मिलता-जुलता है, लेकिन इसे अनाधिकृत रूप से अज्ञात व्यक्ति या समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है।
शिकायत में कहा गया कि उक्त पेज पर कॉलेज में सहायक प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर RSS से जोड़कर सामुदायिक समरसता को भंग करने की कोशिश की गई। इसके अलावा, 5 सितंबर 2024 को महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज परिसर में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में सरस्वती पूजा को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गईं। पेज पर छात्राओं की अस्मिता को नुकसान पहुंचाने वाली अफवाहें और आरोप भी लगाए गए, जिससे कई छात्राओं ने सामाजिक बहिष्कार के डर से कॉलेज आना बंद कर दिया।
प्राचार्य ने आरोप लगाया कि यह पेज साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने, शासन-प्रशासन के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करने और समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहा है। पोस्ट को शेयर करने और कमेंट करने वाले भी इस मानहानि में शामिल हैं।
पुलिस ने प्राचार्य की शिकायत पर IPC की संबंधित धाराओं और IT एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सोशल मीडिया पेज के संचालकों की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। कॉलेज प्रबंधन और कर्मचारियों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से कॉलेज परिवार और छात्र-छात्राओं में आक्रोश है।