देवल संवाददाता,आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर बाजार में बुधवार तड़के करीब 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सौरभ राजभर (17) और ईशु राजभर (15) को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान सौरभ राजभर, पुत्र सुनील राजभर, निवासी मीरपुर प्रतापपुर, थाना अखंडनगर, सुलतानपुर और ईशु राजभर, पुत्र अखिलेश राजभर, निवासी कल्याणपुर, थाना सम्मनपुर, अंबेडकरनगर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक सुलतानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र से एक बारात में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सौरभ तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, जबकि ईशु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। हादसे की खबर से दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार वालों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पवई थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवसागर यादव ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। मामले की जांच जारी है। हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है, और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।