देवल संवाददाता,मऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रश्मि मिश्र ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा कृत्रिम अंग एवं सहायक विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार/दुकान निर्माण संचालन योजना/दिव्यांग पेंशन/यू.डी.आई.डी. कार्ड योजना अंतर्गत आदि योजनाओं से पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हेतु जनपद में समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में विशेष अभियान चलाकर चिनांकन शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में पात्र पाए गए दिव्यांगजनों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु नवीन आवेदन कराने के लिए शिविर का आयोजन दिनांक 28 मई से 06 जून 2025 तक किया जाएगा। विकासखंड फतेहपुर मंडाव में 28 मई को, बडरांव में 29 मई को,दोहरीघाट में 30 मई को,घोसी में 31 मई को, कोपागंज में 02 जून को,रतनपुरा में 03 जून को, रानीपुर में 04 जून को,मुहम्मदाबाद गोहना में 05 जून एवं विकास खण्ड परदहां में 06 जून को शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाएगा।