साथ ही सभी सम्मानित सदस्यों से वर्ष भर सहयोग की अपेक्षा किया ताकि अपने से कम भाग्यशाली लोगों की सेवा में क्लब अग्रणी रहे। साथ ही उन्होंने सहयोगी के रूप में सचिव पद के लिए बालकृष्ण साहू व कोषाध्यक्ष के लिए राजकुमार कश्यप का नाम सदन में रखा जिस पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया। संस्थापक अध्यक्ष, चुनाव अधिकारी अजय गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं दी, उपस्थित सदस्यों ने नवचयनित सभी पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर सबका उत्साहवर्धन किया। ध्वज वंदना अभिताश गुप्ता ने पढ़ा एवं संचालन सचिव अजय सोनकर ने व धन्यवाद नवचयनित अध्यक्ष संजीव साहू ने व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष राजेश किशोर ने कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राजेंद्र सेठ, राजेश अग्रहरि, आनन्द साहू, राज केशरी, प्रदीप प्रधान, डा. विष्णु गौड़, विनय साहू, अभिषेक जायसवाल, विनोद अग्रहरि, मनोज साहू, रवि गुप्ता, ज्ञानेंद्र साहू, ऋषि श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, योगेश साहू, रसाल बरनवाल, गोपाल जी साहू, विवेक गुप्ता, अजयनाथ जायसवाल, शम्भूनाथ सोनी, राकेश साहू, जितेंद्र सोनी, बृजेश विश्वकर्मा इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।