देवल संवाददाता,आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फूलपुर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को लूट की तीन घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अंतरजनपदीय लुटेरे दीपांकल तिवारी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 40,050 रुपये नगद, एक 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीते 15 अप्रैल को खानजहांपुर में हुई लूट की घटना में वांछित अभियुक्त दीपांकल तिवारी बिलारमऊ ढाबा के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दीपांकल तिवारी (उम्र 21 वर्ष, निवासी चौबहा, थाना सरपतहां, जौनपुर) को बिलारमऊ ढाबा के पास से सुबह करीब 2:50 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट की रकम, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए।
बताते चले कि थाने में तहरीर देते हुए धर्मेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ पलिया बाजार से 1 लाख रुपये निकालकर स्कूटी से घर जा रहे थे। खानजहांपुर-सैदपुर रोड पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी पत्नी के सिर पर प्रहार कर स्कूटी गिरा दी और सोने की चेन, पर्स (जिसमें 1 लाख रुपये, मोबाइल, पासबुक और स्कूल की चाबी थी) लूट लिया। इस मामले में अभियुक्त सत्यम राजभर को पहले ही 10 मई 2025 को गिरफ्तार किया जा चुका है। दीपांकल तिवारी ने पूछताछ में बताया कि उसने सत्यम के साथ मिलकर यह लूट की थी। लूटे गए 1 लाख रुपये में से 40,000 रुपये सत्यम को दिए, 60,000 रुपये अपने पास रखे और सोने की चेन को 20,000 रुपये में बेच दिया। बरामद 40,050 रुपये में से 27,150 रुपये इस घटना से संबंधित हैं।
दीपांकल ने बताया कि उसने सत्यम राजभर के साथ मिलकर नौपेड़वा हाइवे मील मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल सवार दंपति से चेन और बैग लूटा था। बैग में 5,000 रुपये नगद थे और चेन को 20,000 रुपये में बेचा गया। इस रकम में से 12,000 रुपये सत्यम को दिए गए और 13,000 रुपये दीपांकल ने रखे। बरामद 40,050 रुपये में से 5,000 रुपये इस घटना से संबंधित हैं।
एक अन्य घटना में दीपांकल ने अपने भाई कुलदीप तिवारी और सत्यम राजभर के साथ मिलकर वाराणसी-लखनऊ हाइवे ओवरब्रिज के पास एक मोटरसाइकिल सवार दंपति से सोने-चांदी के आभूषण और 12,000 रुपये लूटे। आभूषण को 60,000 रुपये में बेचा गया, जिसमें से 21,200 रुपये दीपांकल ने रखे और बाकी रकम सत्यम और कुलदीप को दी। बरामद 40,050 रुपये में से 7,900 रुपये इस घटना से संबंधित हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपांकल तिवारी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 10 मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम के मामले शामिल हैं। इस मामले में एक अन्य अभियुक्त कुलदीप तिवारी (निवासी चौबहा, थाना सरपतहां, जौनपुर) अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
गिरफ्तारी और अनावरण में थाना फूलपुर, स्वाट और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगाराम बिंद, उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, अजीज खान, रज्जन द्विवेदी, हेड कांस्टेबल निजामुद्दीन, कांस्टेबल अभिषेक, आदेश यादव, आलोक सिंह, अनुपम सिंह, मनीष पाल, धर्मेंद्र यादव, अरुण पांडेय, अवनीश सिंह, अतुल मिश्र और चंद्रमा मिश्रा शामिल थे।