शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर दिनांक *06.05.2025* को पंजीकृत *मु0अ0सं0 128/25 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस* के अभियुक्तगण मठसरैया गाँव के नहर पुलिया के पास बैठकर घटना से प्राप्त माल को बाँट रहे है शीघ्रता किया जाए तो पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस बल की टीम द्वारा एकाएक दबिश देकर आज दिनांक आज *11.05.2025* को *मठसरैया गाँव के नहर पुलिया के पास* से गिरफ्तार किया गया जिसके पास मौके से लूटे गये रुपयो में से 30050 रुपये नगद एक अदद स्वाइप मनीश, 01 अदद केवाईसी मशीन , 01 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद चोरी की मो0सा0 बिना नम्बर की बरामद हुआ। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
ग्राहक सेवा केन्द्र पर लूट की घटना कारित करने वाले 02 नफर शातिर लूटेरे गिरफ्तार
मई 11, 2025
0
Tags