कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रट परिसर में स्थित ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस का मासिक बाह्य निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ई०वी०एम० एवं वेयरहाउस कक्ष के लॉक, सी.सी.टी.वी. कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया। निरीक्षण में ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीन के कक्ष के लॉक यथावत पाए गए, तथा माननीय आयोग के नियमानुसार सीसीटीवी संचालित एवं बैकअप सुरक्षित पाया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट वेयर हाउस/स्ट्रांग रूम निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि माननीय आयोग के अपेक्षानुसार सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाएं नियमित सुनिश्चित रखी जाय। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह सहित अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट वेयर हाउस (स्ट्रांग रूम) का किया निरीक्षण।
मई 01, 2025
0
Tags