कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां सभी विभाग सतर्क रहा वही जलालपुर नगरपालिका बेखौफ बनी रही। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आगमन को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग नगपुर अस्पताल की साफ सफाई करने में लग रहा वहीं पीडब्ल्यूडी भी उनके गुजरने वाले मार्ग को दुरुस्त करने में लगा रहा मगर नगर पालिका से 100 कम की दूरी पर और कार्यक्रम स्थल से 25 कदम की दूरी पर एसडीएम आवास के जाने वाले मार्ग के मोड पर महीनों से नाली पर बना पटिया टूटा हुआ है जिसे नगर पालिका द्वारा दुरुस्त नहीं कराया गया बल्कि उस गढ्ढे को ईट लगाकर घेर दिया गया। अब सवाल उठता है कि जब नगर पालिका उपमुख्यमंत्री के आने के बावजूद उस गड्ढे को दुरुस्त नहीं करा सकी तो अब वह कब दुरुस्त करवाएगी जो एक अनसुलझा सवाल बना हुआ है।