देवल संवाददाता,कोपागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के कनियारी पुर ढेलाबाध नहर के किनारे मंगलवार को दोपहर गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ धुआं धुआं छा गया । किसानों के खेत में आग की लपटें निकल रही थीं । हालांकि कि समय रहते किसानों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के साथ ही वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि किसानों द्वारा गेहूं की फसल को कुछ दिन पहले ही काट लेने से केवल गेहूं के डंठल और भूसे जले। लेकिन जिस तरह हवा के झोंके के साथ आग फैलना शुरू हुआ उससे आसपास के खेतों में काटने के लिए खड़ी गेहूं की फसल को लेकर किसानों की सांसें अटकीं रही। इस बीच स्थानीय किसानों ने तत्परता दिखाते हुए खेत में फैल रही आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़े। और थोड़ी देर बाद किसी तरह आग पर काबू भी पा लिया। किसान महेश यादव ने बताया कि आग लगने की वजह नहीं पता चल सका है। आंशका व्यक्त करते हुए कहा कि खेत के उपर गुजर रहे बिजली तार में स्पार्किंग के चलते खेत में आग लगी हुई होगी। बहरहाल किसी तरह लोगों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पाने से आग आसपास के गेहूं के खेतों तक फैल नहीं सकी ।