मुबारकपुर, आजमगढ़। भिन्न भिन्न साइबर फ्रॉड के माध्यम से पीड़ितों के खाते मे से फ्राड हुए रूपयों के सम्बन्ध मे एनसीआरपी पोर्टल/हेल्पलाइन न0 1930 के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर विधिक कार्यवाही करते हुए छः आवेदकों के खातों मे कुल 2,33,980/- रूपये की बरामदगी की गयी। साइबर अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नंदन कुमार के निर्देशन में थाना मुबारकपुर के साइबर डेस्क पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम एवं महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा द्वारा एनसीआरपी पोर्टल/हेल्पलाइन न0 1930 के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर पर विधिक कार्यवाही करते हुए साइबर फ्रॉड के कुल 2,33,980/- रूपये वापस कराये गये। पीड़ितों का विवरण निम्नवत हैः-
1. आवेदक शिवम सोनकर पुत्र कैलाश सोनकर निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर आजमगढ के खाते मे *साइबर फ्राड का 15,520/- रूपया वापस* कराया गया।
2. आवेदक मोहम्मद दीन पुत्र मो0 जर्रार निवासी ग्राम नेवादा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के खाते मे साइबर फ्राड का कुल 52,467/- रूपया वापस कराया गया।
3. आवेदक इकरार हुसैन पुत्र स्व0 अबरार हुसैन निवासी शाहमोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के खाते मे *साइबर फ्रॉड का कुल 9,850/- रूपया वापस* कराया गया।
4. आवेदक आसिफ कमाल पुत्र जावेद अख्तर निवासी ग्राम इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के खाते मे *साइबर फ्रॉड का कुल 16,143/- रूपया वापस* कराया गया।
5. आवेदक एहसान अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के खाते मे *साइबर फ्राड का कुल 80,000/- रूपया वापस* कराया गया।
6. आवेदक शमशेर अली निवासी पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को *साइबर फ्रॉड का कुल 60,000/- रूपया* वापस कराया गया।