देवल संवाददाता। दिनांक 07.03.2025 को वादी रामरतन पटेल S/O स्वर्गीय अछैवर पटेल ग्रा0 मलिक हुसेनपुर थाना रानी की सराय जनपद-आजमगढ़ द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि आज दिनांक 7.3.2025 को समय करीब 11.00 बजे दिन में मेरी पत्नी खेत में मटर तोड़ने के लिये गई थी वहाँ से 02 व्यक्ति मोटर साइकिल सवार आकर पता पूछने के बहाने वादी के पत्नी के दोनों कान के कनफुल जिसे उतारकर उसके द्वारा अपने पास रखा गया था, चुरा कर भागने लगे काफी शोर मचाया किन्तु वह भाग निकले जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 61/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ.नि. ओमप्रकाश यादव द्वारा सम्पादित की गई। दिनांक 10.03.2025 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन रानी की सराय बाजार मे मौजूद थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी करने वाला अभियुक्त मोटरसाइकिल से गम्भीरपुर से आजमगढ़ की तरफ रहा है। इस सूचना पर तत्काल कोटिला हाईवे पर (रानी की सराय कट के पास) खडा होकर मोटरसाइकिल के आने का इंतजार करने लगा थोडी देर के बाद एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हें नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया कि मोटरसाइकल चला रहा व्यक्ति मोटरसाइकिल वापस मोड़ कर भागना चाहा कि जिसे पुलिस द्वारा घेरमारकर समय करीब 02.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तथा पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल से कूद कर खेतों से होते हुए भाग गया। पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब दिनांक 07.03.2025 को मैने मलिकहुसेनपुर से एक महिला का कान का कनफुल(टप) चोरी किया गया था । मामला शान्त हो जाने के बाद आज मै उसे बेचने के लिए आजमगढ़ जा रहा था, कि आप लोग पकड़ लिये। पकडे गये व्यक्ति की जामा तलाशी लेते हुए उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना बनाम बीरु चौहान पुत्र नन्दलाल चौहान नि0 कतरा कोठिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी से उसके पास से चोरी गये एक जोडी कनफुल (टप्स) पीली धातू बरामद किया गया।