कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकरनगर के ऊर्जा संवर्धन विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह दिसम्बर 2024 में जन सामान्य में प्रचार प्रसार के निमित्त विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कला प्रतियोगिता में प्राथमिक विभाग में अभिनव सिंह प्रथम, अनन्या त्रिपाठी क्लास सिक्स द्वितीय, साहिल क्लास 7th तृतीय, और दिव्या कक्षा अष्टम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । वरिष्ठ विभाग में गरिमा एकादश प्रथम, अस्मित यादव एकादश द्वितीय, रीमा पाण्डेय कक्षा एकादश तृतीय, एवं आयुषी चौधरी कक्षा एकादश को सांत्वना पुरस्कार, दिया गया। ऊर्जा संवर्धन प्रबन्धन समूह के उप महा प्रबन्धक आ. सुदेश कुमार जैन के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारी राजदीप भट्टाचार्जी सहायक प्रबन्धक ने अपनी अधिकृत टीम के साथ विवेकानन्द शिशु कुञ्ज टाउनशिप टाण्डा विद्यालय आकर प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दीं। प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन किया, साथ ही उनके द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए साधुवाद दिया।