कन्धरापुर, आजमगढ़। दिनांक 15.02.2025 को वादी मुकदमा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ ने थाना कंधरापुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अरून कुमार पुत्र झिलमिल राम ग्राम धनीपुर थाना मेंहनगर आजमगढ के द्वारा वादी की पुत्री का फोटो एडिट कर ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की जा रही थी कई बार वादी की पुत्री ने लोक लाज के भय से उसके घर से ले जाकर पैसे दिये भी, किन्तु बार बार पैसे मांगे जाने से तंग आकर जब वादी की पुत्री ने रूपये पैसे देने से मना कर दिया तो विपक्षी द्वारा उक्त एडिट फोटो को फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपलोड़ कर दिया गया। वादी द्वारा जब विपक्षी के माता-पिता से सम्पर्क कर समझाने का प्रयास किया गया, किन्तु उक्त तीनो द्वारा धमकी दी गयी तथा फोटो हटाने के एवज मे दो लाख रूपये की मांग की गयी, के सम्बन्ध में थाना कन्धरापुर पर मु0अ0सं0 41/25 धारा 308(5),351(2),324(4) B.N.S. व 67 आई.टी. एक्ट. बनाम 1.अरून कुमार पुत्र झिलमिल 2. झिलमिल राम पुत्र अज्ञात 3. पत्नी नाम पता अज्ञात दिनांक 15.02.2025 को पंजीकृत किया गया। दिनांक 16.02.2025 को निरीक्षक अपराध भगत सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरून कुमार पुत्र झिलमिल राम ग्राम धन्नीपुर थाना मेंहनगर आजमगढ उम्र 47 वर्ष को मन्दुरी तिराहे समय 12.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।