देवल संवाददाता , आजमगढ़। लालगंज (आजमगढ़ ) विद्युत वितरण खंड तृतीय से संचालित होने वाली विद्युत से ग्रामीण अंचलों में ओवर लोड चल रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि को बढ़ाने के लिए शनिवार को अधिशाषी अभियन्ता वितरण खण्ड तृतीय लालगंज कार्यालय पहुंचकर भाजपा मंडल अध्यक्ष लालगंज अरुण कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ अधिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार को क्षमता वृद्धि बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौपा । कहा कि अमिलिया,चिकिहिट, अच्छीछी, कैथीशंकरपुर, हरईरामपुर, सोफीपुर, कोटा बुजुर्ग,ताहिरपुर, मोहनपुर पटवार,बड़ागांव, रेतवाचंदभानपुर, मेहरो कला ,बालडीह, श्रीकांतपुर, मई खरकपुर, रामचन्दपुर, सहित कुल 21 गांवों में 25 केवी व 63 केवी लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि बढ़ाया जाए । जिससे जनता को शिड्यूल के अनुसार विद्युत सप्लाई नहीं मिल पा रही है । वही इस मामले में अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि ज्ञापन मिला है । संबंधित जेई व एसडीओ से रिपोर्ट लेने के बाद क्षमता वृद्धि बढ़ाने के लिए कार्यवाही की जायेगी । इस अवसर पर विशाल सिंह चौहान , कृष्णकुमार मोदनवाल , अनिल राज गुप्त , राजबहादुर यादव गणेश राय,ओंकार राम, अमित सिंह , दिवाकर विश्वकर्मा, दिवाकर साहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष लालगंज ने सौंपा ज्ञापन
अगस्त 24, 2025
0
Tags