जहानागंज, आजमगढ़ । दिनांक 15.02.2025 को थाना जहानागंज के वादी अतिकुर्रहमान पुत्र ग्यासुद्दीन निवासी सराय मुबारक थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ नें उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे मोवाईल नं0- 9721xxxxxxx पर सैयद लियाकत अली हुसैन पुत्र सैयद नजी असगर निवासी सीही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ द्वारा मो0नं0- 932xxxxxxx से मुकदमे में अभियुक्त को छुड़ाने/बचाने के नाम पर व पुलिस के नाम पर पैसा माँग रहा था जिसका आडियो मेरे दुसरे फोन के वाट्सएप्प के रिर्कार्डिग पर रिकार्ड कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0 54/25 धारा 308(2) बीएनएस बनाम सैयद लियाकत अली हुसैन पुत्र सैयद नजी असगर निवासी सीही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ दिनांक 15.02.2025 को पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता द्वारा की गई । दिनांक- 16.02.2025 को उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सैयद मुहम्मद लियाकत अली हुसैन पुत्र सैयद नजी असगर निवासी सीही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 58 वर्ष को सीहीं गांव में रोड पर कब्रिस्तान के पास से समय करीब 11.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
थाने के नाम पर मुकदमे में पैसा माँगने वाला वाँछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
फ़रवरी 16, 2025
0
Tags